Bhagvad Gita - Lesson 5 - Suggested Answers
Lesson #5 - Answers
Q1) Out of God's total creation how much percentage is material creation?A) This material world has been approximated as only one quarter of the creation that is the whole material creation is only a fragmented of the total creation.
Q2) What will happen if we think of KRISHNA at the time of death?A) Lord says at the time of death whoever thinks of him as Brahman or Parmatma or as the Personality of Godhead certainly enters into the spiritual sky Goloka Vrindavan.
Q3) How many VEDAS are there?
A) Vyasa is the compiler of VEDAS.There are four VEDAS: The Rigveda, The Yajurveda, The Samveda & The Atharvaveda
One of the Mahatmya of Bhagavad Gita is : if one reads bhagavad gita very sincerely and with akll seriousness then by the grace of the Supreme Lord Krishna, the reactions of his past misdeeds will not act upon him.
A) AC Bhaktivedanta Swami Prabhupada is in 32 number in Guru parampara.
१. भगवान द्वारा बनाई गई सम्पूर्ण सृष्टि में से भौतिक जगत का प्रतिशत कितना है?
A) भगवान द्वारा बनाई गई सम्पूर्ण सृष्टि में से भौतिक जगत केवल चतुरथांश है। यह सम्पूर्ण सृष्टि का एक खंड मात्र है।
२.मृत्यु के समय अगर हम कृष्ण का स्मरण करें तो क्या होगा?A) मृत्यु के समय अगर हम कृष्ण का स्मरण करें तो हमें भगवत्धाम की प्राप्ति होगी। हम तुरंत ही सत्चिदानंदन शरीर प्राप्त करेंगे।
३.वेदो के कितने प्रकार हैं?
A) वेद चार हैं। ऋगवेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद।
A) यदि कोई भगवद्गीता के उपदेशों का पालन करे तो वह जीवन के दुःखों तथा चिंताओ से मुक्त हो सकता है। वह इस जीवन में सारे भय से मुक्त हो जाएगा और उसका अगला जीवन आध्यात्मिक होगा।
५.ए सी भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद गुरू परम्परा के कौन से क्रम में आते है?
A) ए सी भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद गुरू परम्परा के ३२ वे क्रम में आते है।